Jasprit Bumrah Bowled Shadman Islam: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिलवाई। उन्होंने शादमान इस्लाम (Shadman Islam) को एक गज़ब की बॉल पर बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना बांग्लादेश की इनिंग की पहले ही ओवर में घटी। शादमन ने ही बुमराह के पूरे ओवर का सामना किया था, लेकिन आखिर में भारतीय गेंदबाज़ ने बांग्लादेश बल्लेबाज़ का काम तमाम कर डाला। वो राउंड द विकेट से बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने आखिरी बॉल ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए डिलीवर की।
शादमान इस्लाम को लगा बुमराह की ये बॉल स्टंप मिस करते हुए विकेटकीपर के हाथों में जाएगी इसलिए उन्होंने ये बॉल लिव कर दी। यहां पर ही वो गलती कर बैठे। बुमराह ने टारगेट स्टंप को किया था और बॉल ने स्टंप को हिट भी किया। बुमराह की गेंद सीधा ऑफ स्टंप को छूते हुए निकली और उसके ऊपर रखी बेल्स जमीन पर गिर गई। यही वजह है सोशल मीडिया पर भी फैंस बुमराह ही बॉल की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Boom Boom Bumrah
— BCCI (@BCCI) September 20, 2024
Cleans up Shadman Islam with a peach of a delivery.
Live - https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/RYi9AX30eA