Jasprit Bumrah Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह अगर पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाते हैं, तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 97 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो युजवेंद्र चहल को पछाड़ते हुए देश के तीसरे सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल जसप्रीत बुमराह के नाम 74 टी20I में 94 विकेट दर्ज हैं, वहीं युजवेंद्र चहल ने 80 टी20I मैंचों में 96 विकेट झटके हैं।
ये भी जान लीजिए कि भारत के लिए टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है जिन्होंने सिर्फ 65 मैचों में 101 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, ये भी बता दें कि अर्शदीप देश के लिए टी20I में एकलौते 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।