केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 210 रन पर ऑलआउट करने के साथ ही भारत ने 13 रनों की लीड हासिल कर ली। इस टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी की और पांच विकेट लेकर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। बुमराह की पांच विकेटों में एक विकेट मार्को जेनसन का भी था जिन्होंने जोहानिसबर्ग टेस्ट में बुमराह से पंगा लिया था।
इस टेस्ट में जब जेनसन बल्लेबाज़ी के लिए आए तो विराट ने गेंद बुमराह को थमाने में एक भी सेकेंड बर्बाद नहीं किया। इसके बाद वही जंग शुरु हुई जो दूसरे टेस्ट के दौरान शुरू हुई थी लेकिन इस बार बेबस बुमराह नहीं जेनसन थे। बुमराह की तेज़ रफ्तार बाउंसर्स ने उन्हें बेबस कर दिया और आखिरकार 63वें ओवर की दूसरी गेंद पर उनका काम तमाम हो गया।
बुमराह ने जेनसन को चारों खाने चित्त करते हुए स्टंप्स उखाड़ कर रख दी और इसके बाद ना तो बुमराह के चेहरे पर कोई स्माइल दिखी और ना ही उन्होंने विकेट का जश्न मनाया। जश्न मनाने की जगह वो बस जेनसन को घूरते ही रहे और शायद उनकी आंखें जेनसन को यही कह रही थी कि तुमने गलत इंसान से पंगा ले लिया।