Advertisement

VIDEO: बुमराह की सनसनाती गेंद नहीं झेल पाए ख्वाजा, बोल्ड होकर नहीं हुआ यकीन

भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उस्मान ख्वाजा का खराब फॉर्म तीसरे टेस्ट में भी जारी रहा और वो जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

Advertisement
VIDEO: बुमराह की सनसनाती गेंद नहीं झेल पाए ख्वाजा, बोल्ड होकर नहीं हुआ यकीन
VIDEO: बुमराह की सनसनाती गेंद नहीं झेल पाए ख्वाजा, बोल्ड होकर नहीं हुआ यकीन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 18, 2024 • 11:39 AM

Jasprit Bumrah Bowled Usman Khawaja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया। इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत को पांचवें दिन जीत के 54 ओवरों में लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 2.1 ओवर के खेल के बाद खराब रोशनी के कारण मैच रोका गया और फिर तेज बारिश ने खलल डाला। जिसके बाद मुकाबले को खत्म करने का फैसला लिया गया। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 18, 2024 • 11:39 AM

हालांकि, इस मैच के आखिरी दिन भी जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबदबा जारी रहा। बुमराह ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 5वें दिन अपने दूसरे ओवर में ही उस्मान ख्वाजा को आउट करके दूसरी पारी में अपना पहला विकेट लिया। ये बुमराह की एक कमाल की गेंद थी जिसका ख्वाजा के पास कोई जवाब नहीं था।

Trending

दूसरे सत्र में, बुमराह ने ख्वाजा को मात देने के लिए एक बेहतरीन गेंद फेंकी। राउंड द विकेट से गेंदबाजी करते हुए, फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज ने गेंद को अच्छी लेंथ पर पिच किया। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज के बल्ले और पैड के बीच काफी गैप था। बुमराह की गेंद अंदरूनी किनारे से लगने के बाद बैक पैड से थोड़ा टकराकर ऑफ स्टंप पर जा लगी। बुमराह की इस गेंद को देखकर ख्वाजा भी भौचक्के रह गए। इस गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन दूसरी पारी में 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।जिससे ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 274 रन की हो गई और भारत को 54 ओवर में जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया गया। भारतीय फैंस एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे लेकिन बारिश के चलते भारत की पारी में सिर्फ 13 गेंदें ही हो पाई और अंत में दोनों टीमों को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

Advertisement

Advertisement