मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah IPL) ने रविवार (24 मार्च) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिए। बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और ऋद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन और डेविड मिलर को अपना शिकार बनाया।
मलिंगा औऱ चहल को पछाड़ा
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 3 विकेट लेने के मामले में बुमराह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 20वीं बार यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने अपने पुराने साथ लसिथ मलिंगा और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में 19-19 बार पारी मे 3 विकेट लिए हैं।
Most Times takes 3 fers in IPL
— CricBeat (@Cric_beat) March 24, 2024
20 - Jasprit Bumrah*
19 - Lasith Malinga
19 - Yuzvendra Chahal
17 - Amit Mishra#GTvMI