Jasprit Bumrah ने AUS की धरती पर पूरा किया अनोखा 50, किसी भारतीय ने 56 साल बाद बनाया महारिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah,Brisbane) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। बुमराह ने 28 ओवर डाले और 76 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, नैथन मैकस्वीनी, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को अपना शिकार बनाया। इस सीरीज में दूसरी बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर बुमराह ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।
56 साल बाद हुआ ऐसा
बुमराह भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने ब्रिस्बेन में एक टेस्ट पारी में 6 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले साल 1968 में स्पिनर ईराप्पली प्रसन्ना ने 104 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।