जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया कमाल रिकॉर्ड, 77 साल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। बुमराह ने दोनों...
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। बुमराह ने दोनों पारियों को मिलाकर 94 रन देकर 9 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ 3 मैच में 21 विकेट हो गए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
77 साल में पहली बार
Trending
बुमराह पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो या उससे ज्यादा बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। जेसन गिलस्पी, ब्रेट ली, पीटर सीडल और पैट कमिंस ने 1-1 बार ऐसा किया था।
Pace Bowlers With 20+ Wickets in Most BGT series
— CricBeat (@Cric_beat) December 18, 2024
2 - Jasprit Bumrah*
1 - Jason Gillespie
1 - Brett Lee
1 - Peter Siddle
1 - Pat Cummins #AUSvIND pic.twitter.com/sVS7jj8mW4
घर से बाहर सबसे ज्यादा विकेट
बतौर भारतीय गेंदबाज भारत के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बुमराह के नाम दर्ज हो गया है, उनके अब ऑस्ट्रेलिया में 53 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में और इशांत शर्मा ने इंग्लैंड में 51-51 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा वह भारत के बाहर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। जसप्रीत बुमराह ने तीसरी बार यह कारनामा कर कपिल देव (2 बार) को पीछे छोड़ा।
Most Test wickets by Indians in a country outside home
— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 18, 2024
52* - JASPRIT BUMRAH in AUS
51 - Kapil Dev in AUS
51 - Ishant Sharma in ENG
49 - Anil Kumble in AUS
45 - Anil Kumble in WI
45 - Anil Kumble in SA
44 - Kapil Dev in PAK pic.twitter.com/U59dssEDnA
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि गाबा टेस्ट मैच में ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसके बाद पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।