Bumrah Equals Shastri Record: लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन जब टीम इंडिया संकट में थी, तब जसप्रीत बुमराह ने बल्ला उठाया और सिर्फ संघर्ष ही नहीं किया, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी छू लिया जो 44 साल से किसी भारतीय नंबर 10 बल्लेबाज़ ने नहीं छुआ था। बुमराह ने रवि शास्त्री के पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की और भारत को हार से बचाने की उम्मीद भी दी।
लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का जलवा सिर्फ गेंद से नहीं, बल्कि बल्ले से भी दिखा। सोमवार, 14 जुलाई मैच के पांचवें दिन जब भारतीय टीम इंग्लैंड के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही थी, तब बुमराह ने क्रीज पर टिककर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो पिछले 44 साल से कोई भारतीय नहीं कर पाया था।
भारत की पारी उस वक्त 112/8 थी जब नितीश रेड्डी के आउट होने के बाद बुमराह बल्लेबाजी के लिए आए। इंग्लैंड के पेसर्स आक्रामक मोड में थे, लेकिन बुमराह ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर लंच के बाद के सेशन में टीम को संभालने की कोशिश की।