IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे में पहली बार किया ऐसा अनचाहा कारनामा
माउंट मॉन्गनुई, 11 फरवरी | न्यूजीलैंड ने यहां के बे ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर
माउंट मॉन्गनुई, 11 फरवरी | न्यूजीलैंड ने यहां के बे ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गंवाकर 17 गेंद बाकी रहते हुए 300 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी एक बार फिर महंगी साबित हुए। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 50 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया।
Trending
इसके साथ ही बुमराह के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। पहली बार ऐसा हुआ है जब बुमराह ने एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में एक भी विकेट हासिल नहीं किया है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उनके खाते में 1 ही विकेट आया था, वो भी पुछल्ले बल्लेबाज एडम जाम्पा का।
बता दें कि चोट से लौटने के बाद बुमराह अपनी पुरानी लय में नहीं दिखाई दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बुमराह की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बन सकती है।
Virat Kohli scored least runs as captain in a bilateral ODI series.
— Broken Cricket (@BrokenCricket) February 11, 2020
Jasprit Bumrah did not pick a single wicket in a bilateral ODI series for the first time in his career.