VIDEO: नहीं देखा होगा बुमराह का ऐसा सेलिब्रेशन, ख्वाजा को आउट करने से पहले कोंस्टस से भिड़े
सिडनी टेस्ट के पहले दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया औऱ इसके बाद बुमराह का सेलिब्रेशन देखने लायक था।
Jasprit Bumrah vs Sam Konstas Sydney Test: भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से पहली पारी में अभी भी 176 रन पीछे है। दिन के अंत पर सैम कोनस्टस 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
हालांकि, पहले दिन के आखिरी ओवर में काफी ड्रामा भी देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा, जो दिन की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने और जैसे ही ख्वाजा आउट हुए बुमराह और टीम इंडिया का सेलिब्रेशन देखने लायक था।
Trending
दरअसल, दिन के आखिरी ओवर में बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोन्स्टस के बीच काफी बहस देखने को मिली। इसके पीछे की एक वजह ये भी थी कि कोन्स्टस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की पहली ही गेंद पर बुमराह को चौका मार दिया जिससे ये पता चल गया कि इन दोनों के बीच मजेदार कॉन्टेस्ट दिखने वाला है। इसके बाद दिन के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जब बुमराह की गेंद पर उस्मान ख्वाजा स्लिप में आउट हुए तो बुमराह ने ऐसा जश्न मनाया जो शायद आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा।
Konstas sledges Bumrah. Next ball, Bumrah takes out Khawaja and, instead of celebrating, calmly walks towards Konstas. What a passive-aggressive response! Absolute cinema!
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) January 3, 2025
pic.twitter.com/WU2rJkyZAT
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ख्वाजा को आउट करने के बाद बुमराह नॉन स्ट्राइकर पर खड़े सैम कोन्स्टस के पास जाने लगे और पूरी भारतीय टीम जोश से भर गई। अब इस टेस्ट का दूसरा दिन काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि कोन्स्टस अभी भी नाबाद हैं और दूसरे दिन बुमराह एक बार फिर से फ्रेश होकर आएंगे ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों के बीच जंग में कौन बाजी मारता है।