Jasprit Bumrah First bowler who crossed 400 mark of dot balls in death overs in IPL (Image Source: BCCI)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार (6 मई) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने शुभमन गिल और शाहरुख खान को अपना शिकार बनाया।
इस शानदार प्रदर्शन के दौरान बुमराह ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल के इतिहास में पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने डेथ ओवरों में 400 या उससे ज्यादा डॉट गेंद डाली है। इस मैच के बाद आईपीएल में डेथ ओवरों में बुमराह की 402 डॉट गेंद हो गई है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार है, जिन्होंने डेथ ओवरों में 365 डॉट गेंद डाली है।