मंगलवार, 30 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में बेशक मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन मैच के बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मैच में बेशक बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद पर्पल कैप उन्हीं के पास है और मैच के बाद उन्होंने अपनी पर्पल कैप एक नन्हे फैन को देकर उसका दिन बना दिया।
इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह सबसे किफायती गेंदबाज थे। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बिना कोई विकेट लिए सिर्फ 17 रन दिए। इस आईपीएल सीजन में बुमराह 10 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने आईपीएल 2024 के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपनी पर्पल कैप बरकरार रखी।
मुंबई इंडियंस ने मैच के बाद एक वीडियो शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह पवेलियन की तरफ जा रहे होते हैं लेकिन तभी उन्हें एक नन्हा फैन दिखता है और वो उससे पूछते हैं कि क्या उसे वो कैप चाहिए। इसके बाद बुमराह उस फैन को अपनी पर्पल कैप गिफ्ट दे देते हैं और वो फैन खुशी से झूमने लग जाता है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
That kid now has a core memory for life #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #LSGvMI | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/CcS1tdjYzB
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 1, 2024