X close
X close

VIDEO : बुमराह को चौका मारना पड़ा महंगा, 1 गेंद बाद ही लिया लुईस से बदला

आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस मैच में राजस्थान के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और पूरी टीम 20

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 05, 2021 • 22:25 PM

आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस मैच में राजस्थान के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 90 रन पर ही सिमट गई।

इस मैच के दौरान एक मज़ेदार ज़ंग उस दौरान देखने को मिली जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी कर रहे थे और राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ एविन लुईस बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लुईस ने बुमराह के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर उनका स्वागत किया।

Trending


इस चौके के बाद ऐसा लग रहा था कि लुईस इस ओवर में बुमराह की जमकर धुनाई करेंगे लेकिन हमारे बुमराह भी चौका खाने के बाद कहां थमने वाले थे। उन्होंने 1 गेंद बाद ही लुईस को पवेलियन की राह दिखाई और दिखा दिया कि उनसे पंगा लेना कितना महंगा पड़ सकता है।

बुमराह ने ऐसे लिया अपना बदला

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बुमराह ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर लुईस को एलबीडब्ल्यू करके राजस्थान को दूसरा झटका दिया। आउट होने के बाद लुईस ने DRS लेने का फैसला किया लेकिन इस रिव्यू से भी वो नहीं बच पाए।