Jasprit Bumrah vs Nathan McSweeney: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 25 साल के नाथन मैकस्वीनी (Nathan McSweeney) को अपनी टीम में शामिय किया है। यहां उन्हें उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दे गई है जो कि अब मैकस्वीनी के लिए परेशानी की वजह बन चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि 25 साल के यंग मैकस्वीनी को अब भारतीय टीम के नंबर-1 गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नई गेंद से सामना करना पड़ रहा है और ऐसा करते हुए वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
जी हां, ऐसा ही है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवीनी अब तक तीन टेस्ट में पांच इनिंग खेल चुके हैं और इस दौरान चार बार उनका काल बनकर जसप्रीत बुमराह ने ही विकेट चटकाया है। पर्थ टेस्ट की दोनों इनिंग में, फिर एडिलेड टेस्ट की पहली इनिंग में और अब गाबा टेस्ट की भी पहली इनिंग में मैकस्वीनी जसप्रीत बुमराह का ही शिकार बने।
Need a start? Call Jasprit Bumrah, because we only believe in _______ #AUSvINDOnStar 3rd Test, Day 2, LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/FdesdGCQVy
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024
गौरतलब है कि एक बार वो बच गए थे। दरअसल, ये एडिलेड टेस्ट की दूसरी इनिंग के दौरान हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य था और मेजबान टीम के दोनों ओपनर्स ने बिना किसी मुश्किल के ये हासिल करके अपनी टीम को जीत दिला दी थी। हालांकि हर बार ऐसा नहीं होगा। मैकस्वीनी अगर सीरीज के बचे हुए मुकाबले भी खेलते हैं तो उन्हें गाबा टेस्ट की दूसरी इनिंग को मिलाकर कुल 5 बार और जसप्रीत बुमराह का नई बॉल से सामना करना होगा। यहां मैकस्वीनी अगर कोई सुधार नहीं कर पाते तो हो सकता है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उनके करियर की पहली और आखिरी टेस्ट सीरीज बन जाए।
Jasprit Bumrah gets Nathan McSweeney for 4th time in the series!#AUSvIND #Australia #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/2cnOXKWeGy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 15, 2024