साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 202 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया और नौ चौके जड़े।
हालांकि, टीम इंडिया 200 तक पहुंचती हुई भी नहीं दिख रही थी लेकिन हमेशा की तरह जसप्रीत बुमराह ने आखिर में आकर बड़े शॉट खेले और भारत को 200 के पार पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने कगिसो रबाडा के एक ही ओवर में दो चौकों और 1 छक्के समेत कुल 14 रन लूट लिए।
इस ओवर में जब रबाडा की तेज़ बाउंंसर पर बुमराह ने छक्का लगाया तो स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी संजना गणेशन भी तालियां मारती हुई दिखी। वहीं, बुमराह का छक्का देखकर वो अपनी हंसी भी नहीं रोक पाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है औऱ फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
— Lodu_Lalit (@LoduLal02410635) January 3, 2022