Advertisement
Advertisement
Advertisement

Jasprit Bumrah की हुई वापसी,श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में किया गया शामिल

India vs Sri Lanka ODI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 03, 2023 • 15:22 PM
Jasprit Bumrah की हुई वापसी,श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में किया गया शामिल
Jasprit Bumrah की हुई वापसी,श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में किया गया शामिल (Image Source: Twitter)
Advertisement

India vs Sri Lanka ODI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने मंगलवार (3 जनवरी) को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी।   

वनडे सीरीज के लिए पहले ही टीम का ऐलान हो गया था। लेकिन पूरी तरह फिट ना होने के कारण बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया था।

Trending


बुमराह पीछ की चोट के कारण सितंबर 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। इस चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद बुमराह रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी गए थे और अब उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है। वह जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।  

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहटी में खेला जाएगा।  दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा और आखिरी वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबले दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम 

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
 


Cricket Scorecard

Advertisement