टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी (Image Source: AFP)
Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुबई में होने वाले एशिया कप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बुमराह ने कुछ दिन पहले सिलेक्टर्स से बात की थी और उन्हें खेलने के लिए अपनी तत्परता के बारे में बताया।
पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सिलेक्शन कमेटी आगामी एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनने के लिए 19 अगस्त को मुंबई में बैठक करेगी। बता दें कि एशिया कप यूएई में टी-20 फॉर्मेट में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़े सूत्र ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा, “बुमराह ने सिलेक्टर्स को सूचित कर दिया है कि वह एशिया कप में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिलेक्शन कमेटी अगले हफ्ते बैठक करेगी और इस पर चर्चा करेगी।"