भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 12 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 522 रन की दरकार है जबकि भारतीय टीम को सिर्फ 7 विकेट चाहिए।
बुमराह ने दूसरी पारी में भी 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका तब दिया जब उन्होंने तीसरे दिन के आखिरी ओवर में मार्नस लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। ये ऑस्ट्रेलिया की पारी का पांचवां ओवर था जिसकी दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने कोई शॉट ना खेलकर गेंद को जाने दिया और गेंद पड़ने के बाद अंदर आई और उनके पैड पर जा लगी।
इसके बाद बुमराह और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ज्यादा उम्मीद में डीआरएस लिया लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला और उन्हें आउट होकर बाहर जाना पड़ा।
The final over of the day, the perfect finish for India #AUSvIND pic.twitter.com/Pci4mZdEpW
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 24, 2024