Mohammed Shami (Twitter)
साउथम्पटन, 23 जून (CRICKETNMORE)| हैट्रिक के साथ भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दिलाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि जसप्रीत बुमराह ने 49वें ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए उनके लिए अपने प्लान को आजमाने के रास्ते खोल दिए थे।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 224 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय अफगान टीम जीत के करीब दिख रही थी। उसे अंतिम 12 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे। बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ पांच रन खर्च किए और अंतिम ओवर में शमी को 16 रनों के लक्ष्य को बचाना था।
वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे शमी ने पहली गेंद पर मोहम्मद नबी (52) को चौका दिया। समी ने इसके बाद नबी सहित लगातार तीन विकेट लेते हुए अपनी टीम को 11 रनों से जीत दिला दी।