Jasprit Bumrah makes his 100th IPL appearance for the Mumbai Indians (Image Source: BCCI)
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साल 2013 में डेब्यू करने वाले बुमराह के आईपीएल करियर का यह 100वां मुकाबला है।
बुमराह आईपीएल इतिहास के पांचवें और दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में डेब्यू के बाद से एक टीम का हिस्सा रहे हैं और उसके लिए 100 मैच खेले हैं।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली हैं, जो डेब्यू से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं और उसके लिए 199 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस के लिए 171 मैच), सुनील नारायण (केकेआर के लिए 124 मैच) और लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस के लिए 122 मैच) भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।