IND vs SA 1st Test: Jasprit Bumrah खास रिकॉर्ड बनाने से 4 विकेट दूर,छोड़ देंगे मोहम्मद शमी को पीछे (Image Source: AFP)
India vs South Africa 1st test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास शुक्रवार (14 नवंबर) से साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
बुमराह ने अभी तक खेले गए 50 टेस्ट मैच की 95 पारियों में 226 विकेट लिए हैं। अगर वह 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
इस लिस्ट में उनके पास मोहम्मद शमी को पछाड़ने का मौका होगा, जिनके नाम 64 टेस्ट मैच की 122 पारियों में 229 विकेट दर्ज हैं और वह इस सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं।