India vs Australia Melbourne Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Test Wickets) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने सीरीज में खेले गए पहले 3 टेस्ट मैच में 21 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में बुमराह के पास अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कपिल देव को पछाड़ने का मौका
बुमराह अगर इस मैच में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। बुमराह ने अभी तक खेले गए 43 टेस्ट की 83 पारियों में 194 विकेट लिए हैं। बुमराह मेलबर्न में इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वह भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में रविंद्र जडेजा (44 मैच) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।