IPL 2022: जसप्रीत बुमराह, नीतीश राणा को लेकर आई बुरी खबर, इस कारण मिली बड़ी सजा (Image Source: BCCI)
मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नीताश राणा (Nitish Rana)पर बुधवार को खेले गए मुकाबले के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आचार संहिता की उलंघ्घन का दोषी पाया गया है। जिसके चलते राणा पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है वहीं बुमराह को फटकार लगाई गई है।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद ऑफिशियल प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई कि जसप्रीत बुमराह औऱ नीतीश राणा तो आचार संहिता के उलंघ्घन के लिए फटकार लगाई गई है। राणा पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, वहीं बुमराह को फटकार लगाई गई है। हालांकि इसके पीछे का कारण नहीं बताया गया है।
बुमराह और राणा ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकरा कर लिया है।