India vs UAE Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास बुधवार (10 सितंबर) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
बुमराह ने अभी तक खेले गए 245 मैच की 244 पारियों में 313 विकेट हासिल किए हैं। अगर बुमराह इस मुकाबले में पांच विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो बतौर भारतीय सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविंचंद्रन अश्विन इस नंबर पर काबिज हैं, जिनके नाम 333 टी-20 मैच की 329 पारियों में 317 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि अश्विन हाल ही में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।