Cricket Image for पत्नी संजना के जन्मदिन पर बुमराह ने लिखा खास संदेश, जेम्स नीशम ने ट्रेंट बोल्ट का (Image Source: Google)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में बीते इंग्लैंड सीरीज के दौरान स्पोर्टस जर्नलिस्ट और एंकर संजना गणेशन के साथ शादी रचाई। बुमराह ने तब शादी के लिए बीसीसीआई से अनुमति ली थी जिसे बीसीसआई ने खुले दिल से दिया था।
आज (6 मई) बुमराह की पत्नी संजना का जन्मदिन है और उनके इस शुभ अवसर पर भारतीय गेंदबाज ने अपनी पत्नी को एक खास संदेश के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बुमराह ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वो संजना के साथ है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा," उस व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक जो हर दिन मेरा दिल चुराती है, आप सिर्फ मेरे हो, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।"
