शमी की जगह जसप्रीत बुमराह भारतीय टी-20 टीम में शामिल ()
मुंबई, 18 जनवरी | गुजरात के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बुमराह चोटिल गेंदबाज मोहम्मद शमी का स्थान लेंगे।
शमी ने लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद टीम में स्थान बनाया था लेकिन वह श्रृंखला शुरू होने से पहले ही दोबारा चोटिल हो गए, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, "भारतीय चयन समिति ने सोमवार को बुमराह को शमी की जगह टी-20 टीम में शामिल किया है। चोट के कारण शमी को एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था। भारत को ऑस्ट्रेलिया से तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसका पहला मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा।"