जसप्रीत बुमराह ने अपने साइलेंट सेलिब्रेशन के राज़ से उठाया पर्दा, कहा-अपनी जॉब के बीच भूल जाता हूं सेलिब्रेशन करना
क्रिकेट के खेल में एक फास्ट बॉलर अपने आक्रमक अंदाज के लिए जाना जाता हैं, लेकिन कई गेंदबाज़ ऐसे भी होते हैं जो बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद भी कुछ खास अंदाज में विकेट सेलिब्रेट करते
क्रिकेट के खेल में एक फास्ट बॉलर अपने आक्रमक अंदाज के लिए जाना जाता हैं, लेकिन कई गेंदबाज़ ऐसे भी होते हैं जो बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद भी कुछ खास अंदाज में विकेट सेलिब्रेट करते नज़र नहीं आते। ऐसे ही एक गेंदबाज़ हैं, जसप्रीत बुमराह। 28 साल के इस गेंदबाज़ ने हाल ही में अपने शांत सेलिब्रेशन के पीछे की वज़ह बताई है।
भारतीय टीम के इस गन गेंदबाज़ ने कहा कि 'जब मैं युवा था, तब मैं खूब सेलिब्रेट करता था। मैं अति-उत्साहित हो जाता था और वास्तव में अपनी सेलिब्रेशन को प्लान किया करता था। लेकिन जब सीरियस क्रिकेट की बात होती है, तो आपका ध्यान पूरी तरह से टीम के हित में योगदान करने पर होता है और इस प्रक्रिया में मैं अपने व्यक्तिगत सेलिब्रेशन को भूल जाता हूं।'
Trending
उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, 'मैं अपने काम पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं। जब टीम जीत जाती है तो सेलिब्रेट करने के लिए पर्याप्त समय होता हैं। लेकिन जब तक मेरा काम खत्म नहीं होता, मेरा ध्यान टीम को जीत दिलवाने पर होता है।'
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ खेली जानी वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान चुने गए हैं। ऐसे में टीम के प्रति उनकी जिम्मेदारियां काफी बढ़ने वाली है। बुमराह ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसके दौरान उनके खाते में 113 विकेट आए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से खेला जाना है, इससे पहले टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी थी।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now