भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जब जोहानिसबर्ग में दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला था तो उससे पहले एक मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि खेल शुरू होने से पहले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी एक्शन की नकल कर रहे हैं।
इससे पहले भी बुमराह को अलग-अलग तरह के गेंदबाजी एक्शन करते हुए देखा गया है इसलिए फैंस को ये वीडियो देखकर किसी भी तरह की हैरानी नहीं होनी चाहिए लेकिन वांडरर्स में जो नजारा देखने को मिला उसे देखकर अश्विन को भी हंसी आ गई।
इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और बुमराह का अंदाज़ महफिल लूटने में सफल रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 229 रनों पर समाप्त हुई जिसका मतलब ये था कि उन्हें पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त मिली है।
Even Ashwin wouldn't help but chuckle. Hahah, too good #INDvSA pic.twitter.com/fB6bRRMFOk
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 4, 2022