Cricket Image for VIDEO : हिल भी नहीं पाए 39 साल के एंडरसन, बुमराह की तेज़तर्रार यॉर्कर पर हुए चारों (Image Source: Google)
तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (4/46) और मोहम्मद शमी (3/28) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर समेट दी।
पहले दिन भारतीय गेंदबाज़ी के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 4 इंग्लिश बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, बुमराह को चौथा और टीम इंडिया को आखिरी विकेट लेने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन बुमराह की यॉर्कर ने वो इंतज़ार भी खत्म कर दिया।
जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन का काम तमाम करने में बिल्कुल भी समय बर्बाद नहीं किया। अपने 21वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने ऐसी य़ॉर्कर डाली जिसका जवाब किसी भी बड़े बल्लेबाज़ के पास ना होता ये तो फिर जेम्स एंडरसन थे जो 11वें नंबर के बल्लेबाज़ थे।