एशिया कप का आगाज होने में कुछ दिनों का समय बचा है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 28 अगस्त रविवार को खेला जाएगा जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस मुकाबले से पहले कई ऐसे किस्से सामने आए है जिनसे क्रिकेट फैंस अंजान थे और अब भारतीय टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव ने भी अपने करियर से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा साझा किया है जिसके कारण आज भी वह रातों में सो नहीं पाते।
जी हां, यह किस्सा सन 1986 से जुड़ा है। ऑस्ट्रल-एशिया कप का फाइनल शाहजाह में खेला जा रहा था। भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारत ने सुनील गावस्कर(92) और श्रीकांत(75) की शानदार पारियों के दम पर 245 रन बनाए थे।
पाकिस्तान को बडे़ मुकाबले में 246 रन चेज करने थे। एक तरफ से विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ से जावेद मियांदाद रन बरसा रहे थे। पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने उस मैच में 116 रन जड़े थे। टीम को आखिरी ओवर से 11 रनों की दरकार थी। भारत के लिए चेतन शर्मा गेंदबाज़ी करने आए। चेतन अब तक 2 विकेट अपने नाम कर चुके थे।
