Advertisement

Champions Trophy 2025 और WTC में रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान, BCCI सचिव जय शाह ने की घोषणा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25)  में और आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय...

Advertisement
Champions Trophy 2025 और WTC में रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान, BCCI सचिव जय शाह ने की घोषण
Champions Trophy 2025 और WTC में रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान, BCCI सचिव जय शाह ने की घोषण (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 07, 2024 • 01:38 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25)  में और आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऱविवार (7 जुलाई) को एक वीडियो मैसेज के जरिए इसकी घोषणा की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 07, 2024 • 01:38 PM

जय शाह ने कहा, “ मुझे पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतेंगे।”

Trending

जय शाह ने वर्ल्ड कप फाइनल की जीत कप्तान रोहित, कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को समर्पित की। 

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। उससे पहले रोहित की ही अगुआई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, दोनों ही भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। इसके बावजूद भी बीसीसीआई ने रोहित पर भरोसा बनाए रखा और 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम की कमान उन्हें सौंपी। 

रोहित की कप्तानी में भारत ने बिना कोई मुकाबला हारे टी-20 वर्ल्ड कप जीता, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ था। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

बता दें कि 2021 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को यह जिम्मेदारी मिली थी। टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से तो संन्यास ले लिया, लेकिन वह अब टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम के कप्तान बनें रहेंगे। 

Advertisement

Advertisement