Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी? सुनिए BCCI सचिव जय शाह ने क्या जवाब दिया

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। ऐसा क्यों बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसका जवाब दिया है।

Advertisement
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी? सुनिए BCCI सचिव जय शाह ने क्या जवाब दिया
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी? सुनिए BCCI सचिव जय शाह ने क्या जवाब दिया (Virat Kohli And Rohit Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 17, 2024 • 11:19 AM

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिससे पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेलेंगे। बीसीसीआई ने ये काफी समय पहले ही साफ कर दिया था कि अगर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह बनानी है तो उन्हें ऐसा करना ही होगा, लेकिन खास बात ये है कि जहां एक तरफ सभी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेलते नज़र आएंगे वहीं दूसरी तरह बीसीसीआई से कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को खास छूट मिली है। ऐसा क्यों हुआ है इसका जवाब खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सामने आकर दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 17, 2024 • 11:19 AM

जय शाह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। इससे उन्हें चोट लगने का खतरा रहेगा। अगर आपने गौर किया हो, तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी हर इंटरनेशनल प्लेयर डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलता। हमे अपने खिलाड़ियों को  इज्जत देनी चाहिए।'

Trending

आपको बता दें कि अब विराट कोहली और रोहित शर्मा सीधा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में एक्शन में नज़र आएंगे। आगामी समय में इंडियन टीम को लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलना है। बांग्लादेश के अलावा टीम इंडिया न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलेगी जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहेगी।

बात करें अगर दलीप ट्रॉफी की तो घरेलू टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने चारों टीमों का ऐलान कर दिया है। ये सभी टीमें आप नीचे देख सकते हो।

दलीप ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीमें

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र , शास्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीसन (विकेटकीपर)।

टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

टीम डी: श्रेयस लायर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर),सौरभ कुमार।

Advertisement

Advertisement