भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिससे पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेलेंगे। बीसीसीआई ने ये काफी समय पहले ही साफ कर दिया था कि अगर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह बनानी है तो उन्हें ऐसा करना ही होगा, लेकिन खास बात ये है कि जहां एक तरफ सभी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेलते नज़र आएंगे वहीं दूसरी तरह बीसीसीआई से कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को खास छूट मिली है। ऐसा क्यों हुआ है इसका जवाब खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सामने आकर दिया है।
जय शाह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। इससे उन्हें चोट लगने का खतरा रहेगा। अगर आपने गौर किया हो, तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी हर इंटरनेशनल प्लेयर डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलता। हमे अपने खिलाड़ियों को इज्जत देनी चाहिए।'
आपको बता दें कि अब विराट कोहली और रोहित शर्मा सीधा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में एक्शन में नज़र आएंगे। आगामी समय में इंडियन टीम को लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलना है। बांग्लादेश के अलावा टीम इंडिया न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलेगी जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहेगी।