Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या खत्म हो जाएगा Impact Player Rule? जय शाह से सुनिए क्या है फ्यूचर प्लान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इंपैक्ट प्लेयर नियम पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि आगामी समय में ये नियम खत्म किया जा सकता है।

Advertisement
क्या खत्म हो जाएगा Impact Player Rule? जय शाह से सुनिए क्या है फ्यूचर प्लान
क्या खत्म हो जाएगा Impact Player Rule? जय शाह से सुनिए क्या है फ्यूचर प्लान (Jay Shah on Impact Player Rule)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 10, 2024 • 04:02 PM

आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे ये टूर्नामेंट और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है। हालांकि दूसरी तरफ गेंदबाज़ों के लिए अब मुश्किलें बढ़ गई हैं और ऑलराउंडर्स को भी मैच में अपनी पूरी क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है। रोहित शर्मा से लेकर मोहम्मद सिराज तक कई खिलाड़ी हैं जो इंपैक्ट प्लेयर नियम के पक्ष में नहीं दिखे हैं और अब इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 10, 2024 • 04:02 PM

दरअसल, जय शाह ने आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर रूल के फ्यूचर के बारे में बात की है और उन्होंने ये साफ कर दिया है कि इंपैक्ट प्लेयर नियम प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और भविष्य में इसे खत्म भी किया जा सकता है। हालांकि जय शाह ने ये भी साफ कर दिया है कि ऐसा होगा ये फिलहाल तय नहीं है। 

Trending

जय शाह ने कहा, ‘इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम प्रयोग के तौर पर लागू किया गया था। इससे ये फायदा हुआ है कि इससे दो भारतीय खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है जो कि सबसे जरूरी है।' वो आगे बोले, 'हम टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंपैक्ट प्लेयर नियम के बारे में खिलाड़ियों, फ्रेंचाइजी और ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत करेंगे। यह स्थायी नियम नहीं है और मैं यह भी नहीं कह रहा कि हम इसे खत्म कर देंगे।’

ये भी पढ़ें: KKR vs MI Dream11 Prediction, IPL 2024: श्रेयस अय्यर या हार्दिक पांड्या? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team

Also Read: Live Score

बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान से ये साफ हो चुका है कि अगर खिलाड़ी, फ्रेंजाइजी या ब्रॉडकास्टर इंपैक्ट प्लेयर का विरोध करते हैं तो ऐसे में ये नियम आगामी समय में खत्म किया जा सकता है। हालांकि ऐसा होगा ये कहना थोड़ा मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब आईपीएल में पहले से भी ज्यादा हाईस्कोरिंग और रोमांचक हो रहे हैं। ऐसे में ये मुश्किल है कि फ्रेंचाइजी या ब्रॉडकास्टर ये नियम खत्म करना चाहेंगे।

Advertisement

Advertisement