कोलंबो/नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.) । श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 105 रनों से हराकर अपने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को बेहद शानदार विदाई दे दी। मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन लंच से पहले पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 165 रनों पर समेट कर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। इससे पहले गाले टेस्ट में भी श्रीलंका ने जीत हासिल की थी। श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज रंगना हेराथ को इस सीरीज में कुल 23 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज दोनों ही पुरस्कार से नवाजा गया।
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान- पूरा स्कोरकार्ड देखें
श्रीलंका ने पहली पारी में 320 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 12 रनों की बढ़त हासिल करते हुए 332 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 282 रन बनाकर आउट हो गई, लेकिन पाकिस्तान 165 रनों पर सिमट गया। श्रीलंका ने मैच में जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन पाक टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।