Advertisement

WATCH पार्थिव पटेल ने जयदेव उनादकट को चालाकी से किया रन आउट, बल्लेबाज शॉट खेलने के बाद क्रीज पर टहल रहा था

2 नवंबर। देवधर ट्रॉफी 2019 के पहले मैच में इंडिया बी ने इंडिया ए को 108 रनों से हरा दिया । इंडिया ए के लिए रूतुराज गायकवाड़ और बाबा अपराजित ने शानदार शतक जमाकर हर किसी का दिल जीता तो वहीं

Advertisement
WATCH पार्थिव पटेल ने जयदेव उनादकट को चालाकी से किया रन आउट, बल्लेबाज शॉट खेलने के बाद क्रीज पर टहल
WATCH पार्थिव पटेल ने जयदेव उनादकट को चालाकी से किया रन आउट, बल्लेबाज शॉट खेलने के बाद क्रीज पर टहल (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 02, 2019 • 03:49 PM

2 नवंबर। देवधर ट्रॉफी 2019 के पहले मैच में इंडिया बी ने इंडिया ए को 108 रनों से हरा दिया । इंडिया ए के लिए रूतुराज गायकवाड़ और बाबा अपराजित ने शानदार शतक जमाकर हर किसी का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा वाकया भी घतिक हुआ जिसकी तारीफ लगातार हो रही है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 02, 2019 • 03:49 PM

आपको बता दें कि खासकर पार्थिन पटेल ने इंडिया ए के बल्लेबाज जयदेव उनादकट को जिस तरह से रन आउट किया वो दिल जीतने वाला रहा। हुआ ये कि इंडिया ए की पारी के 43वें ओवर में शाहबाज नदीम की एक गेंद को जयदेव ने क्रीज से बाहर निकलकर रक्षात्मक तरीके से खेला। 

Trending

ऐसे में जब जयदेव ने रक्षात्मक तरीके से गेंद को खेला तो वो वापस अपनी क्रीज तक पहुंचने से पहले पिच पर से मिट्टी हटाने लगे। ऐसे में फील्डर केदार जाधव ने बिना समय गंवाए गेंद को उठाकर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को फेंक दिया। 

पार्थिव पटेल ने झट से चालाकी दिखाई और गेंद स्टंप पर दे मारी। वहीं दूसरी ओर जयदेव बिल्कुल बेफ्रिक होकर टहलते हुए क्रीज के अंदर पहुंच रहे थे। लेकिन तबतक पार्थिव पटेल ने अपना काम अंजाम दे चुके थे। जयदेव उनादकट पार्थिव पटेल के इस चालाकी को देखते रह गए।

देखिए हास्याप्रद वीडियो►

Advertisement

Advertisement