WATCH पार्थिव पटेल ने जयदेव उनादकट को चालाकी से किया रन आउट, बल्लेबाज शॉट खेलने के बाद क्रीज पर टहल (twitter)
2 नवंबर। देवधर ट्रॉफी 2019 के पहले मैच में इंडिया बी ने इंडिया ए को 108 रनों से हरा दिया । इंडिया ए के लिए रूतुराज गायकवाड़ और बाबा अपराजित ने शानदार शतक जमाकर हर किसी का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा वाकया भी घतिक हुआ जिसकी तारीफ लगातार हो रही है।
आपको बता दें कि खासकर पार्थिन पटेल ने इंडिया ए के बल्लेबाज जयदेव उनादकट को जिस तरह से रन आउट किया वो दिल जीतने वाला रहा। हुआ ये कि इंडिया ए की पारी के 43वें ओवर में शाहबाज नदीम की एक गेंद को जयदेव ने क्रीज से बाहर निकलकर रक्षात्मक तरीके से खेला।
ऐसे में जब जयदेव ने रक्षात्मक तरीके से गेंद को खेला तो वो वापस अपनी क्रीज तक पहुंचने से पहले पिच पर से मिट्टी हटाने लगे। ऐसे में फील्डर केदार जाधव ने बिना समय गंवाए गेंद को उठाकर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को फेंक दिया।