रेड बॉल ने अपना वादा पूरा किया जयदेव, अब वादा निभाने की जिम्मेदारी तुम पर उनादकट
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। उनादकट के टीम में शामिल होने के बाद उनका एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
जयदेव उनादकट ने जनवरी, 2022 में एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट में उन्होंने रेड बॉल से उन्हें एक मौका देने की बात कही थी। अब लगभग 11 महीने बाद रेड बॉल ने उनकी उस पुकार को सुन लिया है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।
उनादकट ने 12 साल पहले 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन वो उस टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। उसके बाद से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अब वापसी का मौका मिला है। हालांकि, इन बीते 12 सालों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में विकेटों का अंबार लगा दिया और लगातार अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतते रहे। इसी कड़ी में जब उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा था तो उन्होंने इसी साल जनवरी 2022 में एक ट्वीट किया था।
Trending
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘डियर रेड बॉल, प्लीज मुझे एक मौका और दे दो। मैं आपको गर्व होने का मौका दूंगा। ये मेरा वादा है।’
आईपीएल फ्रेंचाईजी राजस्थान रॉयल्स ने भी उनके इस पुराने ट्वीट को रिट्वीट किया है। उनादकट का ये ट्वीट अब वायरल हो रहा है क्योंकि लगभग 11 महीनों बाद रेड बॉल ने उनकी पुकार सुन ली है और वो सफेद जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन अगर वो प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं तो अब रेड बॉल से किया हुआ वादा निभाने की जिम्मेदारी उन पर होगी क्योंकि रेड बॉल ने उन्हें मौका देकर अपना वादा निभा दिया है।
No alternate to hard-work. Go well, JD! pic.twitter.com/Qx03ArZ58w
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 10, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
आपको बता दें कि अब तक उनादकट ने भारत की तरफ से 7 वनडे और 10 टी20 के मुकाबले खेले हैं। हालांकि, जब टेस्ट मैच की बात आती है तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 101 रन दिए थे और कोई भी विकेट नहीं लिया था। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 26 की औसत से 8 विकेट झटके हैं। वहीं, टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 22 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।