जयदेव उनादकट ने जनवरी, 2022 में एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट में उन्होंने रेड बॉल से उन्हें एक मौका देने की बात कही थी। अब लगभग 11 महीने बाद रेड बॉल ने उनकी उस पुकार को सुन लिया है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।
उनादकट ने 12 साल पहले 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन वो उस टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। उसके बाद से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अब वापसी का मौका मिला है। हालांकि, इन बीते 12 सालों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में विकेटों का अंबार लगा दिया और लगातार अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतते रहे। इसी कड़ी में जब उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा था तो उन्होंने इसी साल जनवरी 2022 में एक ट्वीट किया था।
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘डियर रेड बॉल, प्लीज मुझे एक मौका और दे दो। मैं आपको गर्व होने का मौका दूंगा। ये मेरा वादा है।’