Advertisement

रणजी ट्रॉफी: जयदेव उनादकट ने झटके 6 विकेट,सौराष्ट्र ने बड़ौदा को दी मात

वडोदरा, 29 जनवरी| जयदेव उनादकट की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अर्पित वासवाडा और प्रेरक मांकड की सूझबूझ भरी पारियों के दम पर सौराष्ट्र ने राणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में बड़ौदा को चार विकेट से हरा दिया। उनादकट ने

Advertisement
Jaydev Unadkat
Jaydev Unadkat (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2020 • 11:25 PM

वडोदरा, 29 जनवरी| जयदेव उनादकट की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अर्पित वासवाडा और प्रेरक मांकड की सूझबूझ भरी पारियों के दम पर सौराष्ट्र ने राणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में बड़ौदा को चार विकेट से हरा दिया। उनादकट ने छह विकेट लेकर बड़ौदा को दूसरी पारी में 187 रनों पर रोक दिया जिससे सौराष्ट्र को 200 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को सौराष्ट्र ने मैच के तीसरे दिन बुधवार को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2020 • 11:25 PM

अर्पित ने नाबाद 48 और प्रेरक ने नाबाद 36 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इन दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। यह साझेदारी तब आई जब सौराष्ट्र का स्कोर छह विकेट पर 113 रन था और वह हार की तरफ जाती दिख रही थी लेकिन इन दोनों ने विकेट पर खड़े रहकर टीम की नैया पार लगाई।

Trending

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 49 रन बनाए। देसाई के रूप में ही सौराष्ट्र का छठा विकेट गिरा था।

सौराष्ट्र ने बड़ौदा को पहली पारी में 154 रनों पर समेट दिया था लेकिन वह खुद अपनी पहली पारी में 142 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में बड़ौदा 12 रनों की बढ़त के साथ उतरी लेकिन इस बार फिर उनादकट ने उसे बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और टीम 187 रनों पर ही आउट हो गई।

उनादकट ने पहली पारी में भी छह विकेट लिए थे। 
 

Advertisement

Advertisement