X close
X close

Jaydev Unadkat: 'कद्दू उसे भारत के लिए नहीं चुना जाएगा, हम 21, 22 या 23 साल के खिलाड़ी को चुनेंगे'

जयदेव उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। सौराष्ट्र को मिली इस जीत में उनके कप्तान जयदेव उनादकट का अहम योगदान रहा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 02, 2022 • 17:57 PM

31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को खिताब जितवा दिया है। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने ना केवल अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी बल्कि कप्तानी में भी उनका प्रदर्शन जानदार रहा। जयदेव उनादकट 10 मैचों में 19 विकेट झटककर टॉप के गेंदबाज रहे। ऐसा पहली बार नहीं है कि जयदेव उनादकट ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा हो। इससे पहले भी जयदेव उनादकट घरेलू क्रिकेट में दमदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं।

जयदेव उनादकट को शानदार प्रदर्शन के बावजूद कभी भी टीम इंडिया में उतने मौके नहीं मिले जितना वो हकदार थे। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि घरेलू क्रिकेट में इतना ज्यादा सफल गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भारत के लिए केवल 1 टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं।

Trending


जयदेव उनादकट ने कई बार इसी तरह की परफॉर्मेंस से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया लेकिन उनकी परफॉर्मेंस को दरकिनार कर उन्हें इग्नोर ही किया जा रहा है। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज करसन घावरी, जो सौराष्ट्र के कोच रह चुके हैं उन्होंने कहा था, 'मैंने चयनकर्ता से पूछा था कि अगर कोई गेंदबाज 60 से अधिक विकेट लेता है और अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में अकेले के दम पर ले जाता है, तो क्या उसे कम से कम भारत ए के लिए नहीं चुना जाना चाहिए?'

यह भी पढ़ें: कहानी Ruturaj Gaikwad की, हाथ तुड़वाकर कैसे बने चैंपियन

इसका उन्हें जवाब मिला, 'कद्दू भाई, उसे अब भारत के लिए नहीं चुना जाएगा। जब हम 30 खिलाड़ियों के बारे में सोचते हैं तब भी हम उसके नाम पर विचार तक नहीं करते हैं। हम बुजुर्ग खिलाड़ी में निवेश क्यों करें? हम इसके बजाय 21, 22 या 23 साल के खिलाड़ी को चुनेंगे यदि वह अच्छा है, तो वह 8-10-12 साल तक भारत के लिए खेलेगा। अगर हम आज जयदेव उनादकट को चुनते हैं, तो वह कितने साल तक भारत के लिए खेलेगा?'