राजनीति व कोचिंग का जिम्मा संभालने की संभावना से जयवर्धने का इंकार
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने आज राजनीति में प्रवेश करने या राष्ट्रीय टीम की कोचिंग का जिम्मा
कोलंबो/नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.) । श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने आज राजनीति में प्रवेश करने या राष्ट्रीय टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालने की संभावना से साफ इन्कार कर दिया है। श्रीलंका की जयवर्धने के विदाई मैच में पाकिस्तान पर जीत के बाद इस महान बल्लेबाज ने कहा कि इन दोनों भूमिकाओं को निभाने के लिये जिस धर्य की जरूरत होती है वह मेरे पास नहीं है।
गौरतलब है कि जयवर्धने के पूर्ववर्ती कप्तानों में से सनथ जयसूर्या ने राजनीति में कदम रखा और वह अभी उप मंत्री हैं जबकि मर्वन अटापट्टू वर्तमान में मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने भी इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी के गुर सिखाए थे। तो वहीं सचिन तेंदुलकर राज्यसभा में सांसद हैं।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप