India vs Sri Lanka 2nd ODI: श्रीलंका के स्पिनर जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) ने रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। वेंडरसे ने 10 ओवर में सिर्प 33 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम के पहले छह विकेट चटकाते हुए वेंडरसे ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, शिवम दुबे औऱ श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया।
बतौर स्पिनर भारत के खिलाफ वनडे में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने के मामले में वेंडरसे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1989 में भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले गए वनडे में 41 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
मुथैया मुरलीधरन (7/30) पहले औऱ अंजता मेंडिस ( 6/13) दूसरे नंबर पर हैं।
Best figures by a spinner vs India (ODI)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 4, 2024
7/30 M Muralitharan Sharjah 2000
6/13 A Mendis Karachi 2008
6/33 J Vandersay Colombo RPS 2024 *
6/41 V Richards Delhi 1989
6/54 A Dananjaya Pallekele 2017