Jemimah Rodrigues Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) की स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने बुधवार, 7 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में 101 बॉल पर 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और इसी के साथ इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दम पर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, जेमिमा रोड्रिग्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 123 रनों की पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने महज़ 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आपको बता दें कि ऐसा तूफानी शतक ठोकते हुए जेमिमा अब भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गईं हैं।
गौरतलब है कि जेमिमा की ये सेंचुरी इंडिया वुमेंस के वनडे क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे तेज सेंचुरी है। ये भी जान लीजिए कि इंडिया वुमेंस टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड स्टार बैटर स्मृति मंधाना के नाम दर्ज है जिन्होंने साल 2025 में ही आयरलैंड के खिलाफ महज़ 70 बॉल में सेंचुरी ठोकी थी।