भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना इस समय काफी कठिन समय से गुजर रही हैं और यही कारण है कि जेमिमा रोड्रिग्स ने विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलने के बजाय अपनी टीममेट और करीबी दोस्त स्मृति मंधाना को इस कठिन समय में समर्थन देने के लिए भारत में रहने का निर्णय लिया है। WBBL फ्रेंचाइजी ने जेमिमा की इस इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें बाकी टूर्नामेंट से रिलीव करने की अनुमति दे दी है।
दरअसल, मंधाना को 23 नवंबर को म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी करनी थी, लेकिन उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक के लक्षण दिखने के कारण उन्हें सांगली के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस स्थिति ने परिवार में खलबली मचा दी और शादी को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। बाद में, मुच्छल को भी सांगली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे तनाव और बढ़ गया।
हालांकि, अमिता मुच्छल, उनकी मां, ने बाद में साफ किया कि पलाश अब मुंबई लौट आए हैं और स्वस्थ हैं। इस घटनाक्रम के बाद मंधाना परिवार ने किसी भी तरह के उत्सव को फिलहाल टालने का फैसला किया। जेमिमा रोड्रिग्स ने इस कठिन समय में अपनी दोस्त का साथ देने का फैसला किया और वो भारत में रुकने का निर्णय लिया। ब्रिस्बेन हीट ने उनके इस निर्णय का पूरा समर्थन किया और ये सहमति दी कि वो WBBL के शेष मैचों में नहीं खेलेंगी।