IN-W vs AU-W ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मेजबान टीम की स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) अचानक बीमार होने के कारण सीरीज के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गईं हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद BCCI Women के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को इस खबर की जानकारी दी गई है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि जेमिमा को बुखार हो गया है जिस वज़ह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगी।
जेमिमा का ODI सीरीज से अचानक बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वो मौजूदा समय में टीम की सबसे अनुभवी और मिडिल ऑर्डर की मजबूत खिलाड़ियों में से एक हैं। जेमिमा ने देश के लिए 51 वनडे मैचों में 1,457 रन बनाए हैं।