VIDEO जसप्रीत बुमराह की गजब की गेंद पर कीटन जेनिंग्स हुए आउट, पूरा क्रिकेट वर्ल्ड देखता रह गया
30 अगस्त। साउथैंम्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत
30 अगस्त। साउथैंम्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही है और कीटन जेनिंग्स बिना कोई रन बनाए आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
कीटन जेनिंग्स को जसप्रीत बुमराह ने बेहद ही शानदार स्विंग गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हो गए। बुमराह की गेंद इतनी घातक थी कि एल्बी डब्लू कैसे हुए उन्हें अंदाजा भी ना लगा।
गौरतलब है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कोहली ने अपनी अंतिम-11 में बदलाव नहीं किए हैं। वह इससे पहले 38 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और सभी में उन्होंने बदलाव किए थे।
"It is the first time I've seen anything like that in this series"@BeefyBotham defends Jennings as Bumrah swings one in after four teasing outswingers.
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 30, 2018
Watch the fourth #EngvInd Test on Sky Sports Cricket & Main Event or follow: https://t.co/aHuLFdAV08 pic.twitter.com/BMqhqN9r5M