Jharkhand-Bengal semi-final and final of Vijay Hazare Trophy rescheduled after hotel fire ()
नई दिल्ली, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबलों के कार्यक्रम में बदलाव किया है। शुक्रवार सुबह राजधानी दिल्ली स्थित द्वारका के एक होटल में आग लगने के बाद इन मुकाबलों को एक-एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली के द्वारका स्थित 'वेलकम होटल' में लगी आग के बाद विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को निर्धारित किया गया है। पहले यह मैच शुक्रवार को पालम स्थित एअर फोर्स मैदान पर खेला जाना था।
बीसीसीआई के एक बयान में कहा है कि झारखंड और बंगाल के बीच यह सेमीफाइनल मैच अब शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। इसके साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार के स्थान पर सोमवार को खेला जाएगा। फाइनल कोटला मैदान पर ही होना था।