Advertisement
Advertisement
Advertisement

आग की घटना के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल, फाइनल का कार्यक्रम बदला

नई दिल्ली, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबलों के कार्यक्रम में बदलाव किया है। शुक्रवार सुबह राजधानी दिल्ली स्थित द्वारका के एक होटल में आग लगने

Advertisement
Jharkhand-Bengal semi-final and final of Vijay Hazare Trophy rescheduled after hotel fire
Jharkhand-Bengal semi-final and final of Vijay Hazare Trophy rescheduled after hotel fire ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 17, 2017 • 02:44 PM

नई दिल्ली, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबलों के कार्यक्रम में बदलाव किया है। शुक्रवार सुबह राजधानी दिल्ली स्थित द्वारका के एक होटल में आग लगने के बाद इन मुकाबलों को एक-एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 17, 2017 • 02:44 PM

दिल्ली के द्वारका स्थित 'वेलकम होटल' में लगी आग के बाद विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को निर्धारित किया गया है। पहले यह मैच शुक्रवार को पालम स्थित एअर फोर्स मैदान पर खेला जाना था।

Trending

बीसीसीआई के एक बयान में कहा है कि झारखंड और बंगाल के बीच यह सेमीफाइनल मैच अब शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। इसके साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार के स्थान पर सोमवार को खेला जाएगा। फाइनल कोटला मैदान पर ही होना था।

बीसीसीआई ने कहा, "होटल में आग दुर्घटना के बाद टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के तय समय में तब्दीली की गई है। इस आग दुर्घटना के बाद खिलाड़ी मैच खेलने की स्थिति में नहीं हैं।"

PHOTOS: ये हैं IPL 10 की आठ टीमों के कप्तान, जरूर देखें

भारतीय बोर्ड ने पुष्टि की है कि सभी खिलाड़ी और मैच अधिकारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम झारखंड और बंगाल के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच पालम में वायु सेना ग्राउंड पर शुक्रवार को सुबह नौ बजे से खेला जाना था, लेकिन झारखंड टीम जिस होटल में ठहरी थी, उसमें शुक्रवार सुबह आग लग गई।

इस दुर्घटना के कारण मैच को एक दिन बाद शनिवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दुर्घटना के दौरान धौनी अपनी टीम के साथ होटल में ही मौजूद थे।

राजधानी दिल्ली केद्वारका इलाके में स्थित इस 'वेलकम होटल' में तमिलनाडु की टीम भी मौजूद थी, जिसने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement