तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) और भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बुधवार (16 जून) को ब्रिस्टल में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। झूलन भारतीय महिला टीम के लिए टेस्ट खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं। इस मुकाबले तक उनकी उम्र 38 साल 203* दिन हो गई हैं। वहीं मिताली की 38 साल 195 दिन।
इस मामले में दोनों ने डायना एडुल्जी को पीछे छोड़ा। जिन्होंने साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 35 साल 14 दिन की उम्र में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था।
इसके अलावा झूलन और मिताली भारत के लिए सबसे लंबे टेस्ट करियर की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दोनों ने जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में हुए मुकाबले में एक साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। दोनों का टेस्ट करियर अब 19 साल 153* दिन लंबा हो गया है।