झूलन गोस्वामी और मिताली राज की जोड़ी ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, तोड़ा 30 साल पुराना खास रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) और भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बुधवार (16 जून) को ब्रिस्टल में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच...
तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) और भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बुधवार (16 जून) को ब्रिस्टल में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। झूलन भारतीय महिला टीम के लिए टेस्ट खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं। इस मुकाबले तक उनकी उम्र 38 साल 203* दिन हो गई हैं। वहीं मिताली की 38 साल 195 दिन।
इस मामले में दोनों ने डायना एडुल्जी को पीछे छोड़ा। जिन्होंने साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 35 साल 14 दिन की उम्र में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था।
Trending
इसके अलावा झूलन और मिताली भारत के लिए सबसे लंबे टेस्ट करियर की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दोनों ने जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में हुए मुकाबले में एक साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। दोनों का टेस्ट करियर अब 19 साल 153* दिन लंबा हो गया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड डायान एडुल्जी और सुधा शाह के नाम था। जिनका टेस्ट करियर 14 साल 104 दिन लंबा था। दोनों ने 1976 में एक साथ डेब्यू किया और 1991 में एक साथ ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला।
For India in Women's Tests
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 16, 2021
Oldest players:-
38y 203d* - Jhulan Goswami in 2021
38y 195d* - Mithali Raj in 2021
35y 14d - Diana Edulji in 1991
Longest career:-
19y 153d* - Mithali Raj & Jhulan Goswami (2002-21)
14y 104d - Diana Edulji & Sudha Shah (1976-91)#INDvENG
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2401 दिन के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। भारत के लिए इस मुकाबले में कुल 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। जिसमें 17 साल की शेफाली वर्मा के अलावा दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर शामिल हैं।