Advertisement

भारत की महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने टी-20 में रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

बैंकॉक, 5 दिसम्बर| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 एशिया कप के फाइनल में इतिहास रचा है। झूलन ने इस मुकाबले में एक विकेट हासिल कर टी-20 में

Advertisement
झूलन गोस्वामी ने टी-20 में रचा इतिहास
झूलन गोस्वामी ने टी-20 में रचा इतिहास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 05, 2016 • 12:48 AM

बैंकॉक, 5 दिसम्बर| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 एशिया कप के फाइनल में इतिहास रचा है। झूलन ने इस मुकाबले में एक विकेट हासिल कर टी-20 में 50वां विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 05, 2016 • 12:48 AM

कोहली की नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बल्लेबाजी देखना सचिन को ज्यादा पसंद है..

भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। इस मैच में एक विकेट लेने वाली झूलन टी-20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन गई हैं। झूलन ने 60 मैचों में यह रिकार्ड अपने नाम किया है। 

Trending

युवी की शादी में नहीं पहुंचे सचिन तेंदुलकर और धोनी, कारण जानकर दंग रह जाएगें

झूलन ने पाकिस्तानी पारी के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर आयशा जाफर को बोल्ड कर यह रिकार्ड अपने नाम किया। यह उनका 50वां विकेट भी था। टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में एकता बिष्ट का नाम दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 36 मैचों में 45 विकेट दर्ज हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। 

युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, यह अभिनेता निभा सकता है युवी का किरदार

Advertisement

TAGS
Advertisement