बिग बैश लीग सीज़न 11 के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों से हराकर एक और बार खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि, झाई रिचर्डसन ने जैसे ही आखिरी विकेट लिया उसके कुछ ही सेकेंड में उनको लहूलुहान देखा गया।
दरअसल, हुआ ये कि झाई रिचर्डसन ने सिक्सर्स के आखिरी बल्लेबाज़ स्टीव ओ कीफे को एलबीडब्ल्यू आउट किया वो और उनकी पूरी टीम खुशी से झूम उठी और इसी दौरान किसी एक साथी खिलाड़ी का कंधा उनकी नाक पर जा लगा और उनकी नाक से खून निकलने लगा।
जब रिचर्डसन की नाक से खून निकल रहा था तो भी वो हंस रहे थे क्योंकि ये खून भी उनको चैंपियन बनने का जश्न मनाने से नहीं रोक पाया। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज भी रिचर्डसन का इंटरव्यू लेने आ गए और पूरे इंटरव्यू के दौरान उनके चेहरा खून से लथपथ दिखा।
When celebrations go wrong, featuring Jhye Richardson pic.twitter.com/xAkvP59fqy
— 7Cricket (@7Cricket) January 28, 2022