New Zealand Cricket Team (Twitter)
माउंग माउंगानुई, 28 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारत के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड टीम से ईश सोढ़ी और डग ब्रैसवेल को बाहर कर दिया गया है। बाकी बचे दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड की टीम में सोढ़ी और ब्रैसवेल के स्थान पर जेम्स नीशम और टॉड एश्ले को शामिल किया गया है।
चौथा वनडे मैच 31 जनवरी और पांचवां तथा आखिरी वनडे तीन फरवरी को खेल जाना है। इस सीरीज में भारत 3-0 की अजेय बढ़त पर है।
न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गाविन लार्सेन का कहना है कि नीशम और एश्ले से बाकी बची सीरीज में टीम के प्रदर्शन में होने वाले बदलाव को देखा जाएगा।