रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे जितेश ने 257.58 की स्ट्राईक रेट से 33 गेंदों में 85 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। यह उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक है।
इस मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत ने शतक लगाया और 61 गेंदों में नाबाद 118 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 37 गेंदों में 67 रन बनाए।