IPL 2025: टूट गया एमएस धोनी का महारिकॉर्ड, Jitesh Sharma ने 257.58 की स्ट्राईक रेट तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे जितेश ने 257.58 की स्ट्राईक रेट से 33 गेंदों में 85 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। यह उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक है।
इस मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत ने शतक लगाया और 61 गेंदों में नाबाद 118 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 37 गेंदों में 67 रन बनाए।
इसके जवाब में आरसीबी ने 18.4 में 4 विकेट गवाकर ही आसानी से जीत हासिल कर ली। जिसमें जितेश के अलावा विराट कोहली ने 30 गेंदों में 54 रन बनाए।
तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
जितेश ने आईपीएल में सफल रनचेज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, आंद्रे रसेल और कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 70- 70 रन की पारी खेली।
Highest score by No.6 or lower in successful IPL chase
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 27, 2025
85* - JITESH SHARMA v LSG, 2025*
70* - MS Dhoni v RCB, 2018
70* - Andre Russell v PBKS, 2022
70 - Kieron Pollard v RCB, 2017
68 - Dwayne Bravo v MI, 2018 pic.twitter.com/O2EEi3EJCp
दूसरी सबसे बड़ी पारी
जितेश ने आईपीएल इतिहास में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। इस लिस्ट में उन्होंने धोनी को पछाड़ा, जिन्होंने 2019 में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी खेली थी।
Most runs at No. 6 in IPL history
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 27, 2025
91 - Hardik Pandya vs KKR, 2019
85* - Jitesh Sharma vs LSG, 2025*
84* - MS Dhoni vs RCB, 2019 pic.twitter.com/eQl2o9ooIs
11 ओवर के बाद सबसे बड़ी पारी
Also Read: LIVE Cricket Score
आईपीएल में 11वें ओवर के बाद बल्लेबाजी करने उतरने के बाद सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड जितेश ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले इस लिस्ट में राशिद खान टॉप पर थे, जिन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 79 रन बनाए थे।